Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती स्थित पेट्रोल पम्प के पास बीती रात एक फाइनेंस कम्पनी मे एरिया मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी रही।
जानकरी के मुताबिक, गाज़ीपुर के सादात स्थित बजाज फाइनेंस बैंक कर्मचारी समीर सिंह चौहान (30 वर्ष) मूल रूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला था। वह गुरुवार देर रात वाराणसी से सादात लौट रहा था। इसी बीच चंद्रावती पेट्रोल पम्प के पास पीछे से किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Varanasi: अस्पताल ले जाते समय मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले आया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह दो बहनों एक भाई मे तीसरे नंबर का था। वहीं मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था, पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची माँ संध्या सिंह और पिता मनोज सिंह के साथ दोनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल था। साथ ही स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिवारजनों से तहरीर लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है।