Varanasi:वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध और सरकारी काम में बाधा डालने की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद और करीब 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, VDA की टीम दालमंडी (Varanasi) के काजीपुरा कला वार्ड स्थित भवन संख्या D 50/221 पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची थी। टीम के साथ ADM, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और अधिकारियों से धक्का-मुक्की तथा अभद्र व्यवहार की शिकायत भी सामने आई।

Varanasi लोगों ने सरकारी कामों में डाला बाधा
विरोध में शामिल करीब 25–30 युवकों में मोहम्मद सालिम और इमरान का नाम प्रमुख रूप से आया है। आरोप है कि इन लोगों ने न केवल कार्रवाई रोकने का प्रयास किया, बल्कि काम में बाधा डालने की कोशिश भी की। विरोध के दौरान कई महिलाओं को आगे कर दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोला था, बाद में महिलाएं बच्चों के साथ धरने पर बैठ गईं।
30 व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज
घटना को गंभीरता से लेते हुए (Varanasi) VDA के जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद चौक थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने, धक्का-मुक्की और विरोध करने के आरोप में दो नामजद और 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सरकारी काम में व्यवधान डालने वालों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

