Varanasi: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर अब मैदानों में दिखने लगा है। बीते छह दिनों में गंगा नदी के जलस्तर में 41 सेंटीमीटर की तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को गंगा का जलस्तर 58.64 मीटर पर पहुंच गया है, जो कि एक चिंताजनक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
Varanasi: तीन दिनों में 24 सेंटीमीटर हुई बढ़त
पिछले तीन दिनों में ही जलस्तर (Varanasi) में 24 सेंटीमीटर की बढ़त हुई है। 5 जून को यह 58.23 मीटर था, जो 12 जून तक बढ़कर 58.64 मीटर तक जा पहुंचा। 6 जून से लगातार जलस्तर में बढ़ाव देखा जा रहा है — कभी एक सेंटीमीटर, कभी आठ सेंटीमीटर की दर से।
इस बढ़ते जलस्तर से घाट किनारे रहने वाले नाविकों के चेहरे पर खुशी तो है, लेकिन गंगा के तटों पर सब्जी व फल की क्यारी बनाकर खेती करने वाले किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। उन्हें डर है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो उनकी फसलें जलमग्न हो सकती हैं।
स्थानीय नाविक शंभू साहनी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में अचानक आई तेजी के बाद घाटों (Varanasi) पर सुरक्षा के लिए अपील जारी की गई है। नहाने और धार्मिक क्रियाओं के दौरान लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।