– पांच पीसीटीएस स्टेशन किए जा रहे स्थापित, नए साल में होंगे शुरू
राघवेन्द्र केशरी
वाराणसी। नगर निगम शहर के अंदर संचालित कूड़ा घरों को हटाएगा। इसके स्थान पर कुल पांच स्थानों पर पीसीटीएस स्टेशन (पोर्टेबल कॉम्पेक्टर स्टेटिक्स स्टेशन) स्थापित किए जाएंगे। इसमें दो स्थानों पर कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसे नए साल में शुरू कर दिया जाएगा।
शहर के भीतर कूड़ा घर आम नागरिकों के लिए समस्या बने रहते हैं। कूड़ा घरों में डंपिंग होने वाले कूड़े कचरे अक्सर सड़क पर फैल जाने से यातायात तो प्रभावित होतो ही है, इसके साथ ही कूड़ा घर खुला होने से आसपास के इलाकों में दुर्गंध की समस्या भी रहती है। यही नहीं बारिश के मौसम में इन कूड़ा घरों के पास कीचड़ बजबजाने से यहां से गुजरना दुभर हो जाता है। जिससे शहर वासियों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। निगम शहर में स्थित कुल 21 कूड़ा घरों को हटवायेगा। जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है। इनके स्थान पर कूड़ा डंपिंग के लिए पांच स्थानों पर पीसीटीएस स्टेशन स्थापित होंगे। जिनमें लगे मशीन की सहायता से कूड़े की नमी और पानी को बाहर निकालकर उसे पूरी तरह ड्राई बना दिया जाएगा। पूरी तरह पैक होने की वजह से यहां कूड़ा डंपिंग करने पर दुर्गंध भी नहीं होगी। यही नहीं कूड़ा-कचरा भी इधर-उधर नहीं फैलेगा। जिसके बाद कूड़े को बड़ी गाड़ियों की सहायाता से निर्धारित प्रोसेसिंग प्लांट के लिए भेज दिया जाएगा।

इन पांच स्थानों पर बन रहे स्टेशन
स्मार्ट सिटी के तहत शहर को अत्याधुनिक बनाने की कड़ी में शहर के 21 कूड़ा घरों को हटाया जा रहा है। जिनके स्थान पर पांच निर्धारित स्थान शिवपुर, आदमपुर, बेनियाबाग, भेलूपुर (भवनीया पोखरी) और हरतिरथ में पीसीटीएस स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से बेनियाबाग और शिवपुर में पीसीटीएस स्टेशन लगभग बन कर तैयार किए जा चुके हैं।

बदलेगी शहर की सूरत
काशी को आध्यात्म नगरी के साथ पर्यटन के तहत भी विकसित किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में सालों से समस्या बने कूड़ा घर लोगों के साथ आने वाले पर्यटकों के लिए भी दिक्कत बने हुए हैं। कूड़ा घर हटने से शहर की सूरत बदल जाएगी। आम लोंगों को दुर्गंध भरे माहौल से आजादी मिलने के साथ यातायात भी बाधित नहीं होगा।
शहर में 21 स्थानों से कूड़ा घर हटाया जाएगा। जिसमें से पांच स्थानों पर पीसीटीएस स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे कूड़ा पूरी तरह पैक रहेगा और दुर्गंध भी नहीं होगी।
– एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी