Varanasi: शहर में अपने प्रचार-प्रसार के लिए लोगों द्वारा होर्डिंग्स और बैनर लगाने की मानों होड़-सी मची है।आज कल जहां-देखों वहां होर्डिंग्स, बैनर और अन्य विज्ञापनों के माध्यम ने मानों शहर को पाट रखा है। जो ना सिर्फ शहर की सौन्दर्यीकरण पर धब्बा बने हुए है बल्कि सुरक्षा के दृष्टि से भी खतरा हैं। इसी के देखते हुए शहर में बिना अनुमति के अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। निगम की विशेष जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए शुभम जायसवाल नामक व्यक्ति पर ₹5.50 लाख का जुर्माना ठोका है और नोटिस जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शुभम जायसवाल ने नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों (Varanasi) में बिना अनुमति कई विज्ञापन बोर्ड और बैनर लगाए थे। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन विज्ञापनों के लिए नगर निगम से किसी प्रकार की अनुमति या स्वीकृति नहीं ली गई थी।
Varanasi: अवैध विज्ञापनों को हटाने की शुरू की कार्रवाई
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के अवैध विज्ञापन न केवल शहर की सौंदर्यता को बिगाड़ते हैं, बल्कि यातायात और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरा पैदा करते हैं। प्रशासन (Varanasi) ने तुरंत सभी अवैध विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि आगे से बिना अनुमति विज्ञापन लगाने वालों पर आर्थिक दंड के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि शहर की साफ-सफाई और व्यवस्थित सौंदर्यता बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
निगम प्रशासन (Varanasi) ने नागरिकों और संस्थाओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार या विज्ञापन लगाने से पहले नगर निगम से आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

