Varanasi: उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने हाल ही में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, और कैंट पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन संस्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक निर्देश दिए।
मंत्री जयवीर सिंह ने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा किया। यहां उन्होंने बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। मंत्री ने बालिकाओं से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और जिले के सांसद के नाम पूछे, और उनकी सुबह की दिनचर्या, भोजन के समय आदि के बारे में जानकारी ली। बालिकाओं ने मंत्री को बताया कि वे सुबह चार बजे उठकर योगा करती हैं और निर्धारित समय पर भोजन प्राप्त करती हैं। मंत्री ने डिजिटल बोर्ड की कक्षा का अवलोकन किया और बालिकाओं द्वारा मैथ की क्लास डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाए जाने का प्रदर्शन देखा।

इसके बाद, मंत्री ने उच्च शिक्षा की ऑनलाइन कोचिंग के लिए संचालित कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया और शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। सीडीओ हिमांशु नागपाल और बीएसए ने विद्यालय की आधुनिक व्यवस्थाओं के बारे में मंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने सभी बालिकाओं को चॉकलेट वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि देश की बेटियों की प्रगति सभी की अपेक्षा है।

Varanasi: प्रभारी मंत्री ने पुलिस प्रणाली की भी ली जानकारी
कैंट थाने के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने महिला हेल्प डेस्क, आईजीआरएस, साइबर क्राइम सेल, और एफआईआर कक्षों में तैनात पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की। महिला हेल्प डेस्क में तैनात पुलिसकर्मियों से पिछले कुछ महीनों में रेस्क्यू किए गए मामलों की जानकारी ली और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मामलों की स्थिति के बारे में पूछा। साइबर क्राइम सेल में उन्होंने पिछले दो महीनों की शिकायतों की समीक्षा की और निस्तारण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। आईजीआरएस सेल में उन्होंने शिकायत रजिस्टर की जांच की और समयबद्ध निस्तारण की बात की।
मंत्री जयवीर सिंह के साथ इस निरीक्षण में विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पवन सिंह, और नवरतन राठी सहित कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।