Varanasi: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घटना सामने आते ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। यात्री को तत्काल हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि खुफिया एजेंसियों ने भी जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा घेरे में खुलासा
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक बिहार के रोहतास जिले के अकबरपुर निवासी वसीम अकरम एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1049) से शाम करीब 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था। दिल्ली पहुंचने के बाद उसे रात 8:30 बजे सऊदी अरब के दम्माम के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। यात्री ने बोर्डिंग पास भी ले लिया था और सुरक्षा जांच के लिए सीआईएसएफ के घेरे में पहुंचा। इसी दौरान स्कैनिंग मशीन (Varanasi) में उसके बैग के भीतर संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। सघन तलाशी लेने पर बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
Varanasi: हिरासत में यात्री, उड़ान पर लगी रोक
कारतूस मिलते ही सीआईएसएफ जवानों ने वसीम अकरम को घेर लिया और उसकी हवाई यात्रा तत्काल रोक दी। शुरुआती पूछताछ में यात्री (Varanasi) कारतूस के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को दी गई।
सीआईएसएफ की कार्रवाई के बाद यात्री को बाबतपुर पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। फूलपुर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस (Varanasi) यह जांच कर रही है कि बरामद कारतूस किसी लाइसेंसी हथियार का है, जिसे यात्री भूलवश बैग में रख लाया, या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक मंशा या साजिश है।
घटना के बाद एयरपोर्ट (Varanasi) पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्क कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले इस तरह की बरामदगी गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है, इसलिए हर पहलू से जांच की जा रही है।

