Varanasi: रोहनिया के मिल्कीचक्र रेलवे क्रॉसिंग के बगल में टोडरपुर गांव के सामने बुधवार की रात में उस वक़्त एक दुखद घटना घटी, जब मिल्कीचक निवासी मंशाराम हरिजन नामक लगभग 30 वर्षीय युवक की मौत रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया।
Varanasi: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक मंशाराम मजदूरी का काम करता था और उनके दो लड़कियां आरोही, करीना और एक लड़का कार्तिक है। घटना की सूचना मिल्कीचक ग्राम (Varanasi) प्रधान प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस घटना ने परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।