Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला गांव निवासी पवन गुप्ता (38 वर्ष) की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह बलुआ गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे पवन गुप्ता जैसे ही पानी में कूदे, उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए।
गोताखोरों ने बरामद किया शव
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Varanasi: गांव में छाया मातम
घटना की सूचना मिलते ही बर्थरा कला गांव में कोहराम मच गया। मृतक पवन गुप्ता गांव में ही खरी-चुनी और चीनी के व्यापार से जुड़े थे। उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भाई सरवन गुप्ता, पत्नी पूजा, पुत्र शिवाय और पुत्री प्राची का रो-रोकर बुरा हाल था।
घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार देर शाम बलुआ घाट पर पवन गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जहां उनके भाई सरवन गुप्ता ने मुखाग्नि दी।