Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार की सुबह 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की।
मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल के रूप में हुई है, जो बच्छाव थाना रोहनिया का निवासी था और बालकरण पटेल का पुत्र था। राजेंद्र अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था और उसके दो बेटे हैं। मृतक की पत्नी काफी समय से अपने मायके में रह रही थी। परिवार के सदस्य इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजेंद्र अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
Varanasi: स्थानीय लोगों ने चेताया फिर भी कूदा
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, उन्होंने युवक को पटरी से हटने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटनास्थल के पास एक पैशन प्रो बाइक खड़ी मिली, जिसे युवक द्वारा लाने की बात चश्मदीदों ने कही। पुलिस ने बाइक की जांच की और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की।
मोहनसराय चौकी के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।