Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां गांव निवासी राम मूरत यादव के मकान में किराए पर रहने वाली एक विवाहिता ने सोमवार की दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी रही।
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के सैदपुर के रहने वाले दीपक चौधरी की पत्नी संगीता शिक्षामित्र थी। वह डुबकियां में किराए के मकान में रहती थी। डुबकियां से सैदपुर आती जाती थी। उसको बड़ा लड़का पवन 22 वर्ष, लड़की संगम उर्फ सुहाना 18 वर्ष व गगन 14 वर्ष है।वह यहा अकेले ही रहती थी। पारिवारिक कलह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Varanasi: जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मृतका के पास से एक सुसाइड नोट लिखा मिला है। जिसमें लिखा गया है कि किसी को परेशान न किया जाय, कोई दोषी नहीं है।