Varanasi: इन दिनों वाराणसी व आसपास के जनपदों में मौसम की आंख मिचोली जारी है। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सभी को इंतजार है तो बस बारिश का। लेकिन आप यह सोच रहे हैं कि गर्मी से अब आपको जल्दी ही निजात मिल जायेगा तो आप गलत है क्योंकि अभी आपको इंतज़ार करना पड़ेगा।
Varanasi: मौसम विभाग ने जारी किया 72 घंटों का यलो अलर्ट
हालांकि मौसम में बीच-बीच में नरमी तो नजर आ रही है, लेकिन वो भी कुछ पल के लिए। वहीं बुधवार को भी वाराणसी (Varanasi) में प्रचंड धूप के साथ ही लू के थपेड़ों ने खूब झुलसाया। तापमान 44.0 डिग्री पर पहुँच गया। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 72 घंटों का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी (Varanasi) में फ़िलहाल इस सप्ताह मौसम में बदलाव के संकेत नहीं हैं। इस सप्ताह तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। अगले सप्ताह के शुरुआत में मौसम में नमी आने की संभावना है। इस बीच तापमान में गिरावट आएगी और बारिश से लोगों को राहत मिलेगी।
Comments 1