Varanasi: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा गौशाला और गोबर को लेकर दिए गए विवादित बयान और सपा नेताओं द्वारा वीर राजाओं के खिलाफ की गई टिप्पणियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वाराणसी कैन्ट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीएचयू सिंहद्वार पर अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद”, “गोमाता का अपमान – नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “अखिलेश यादव मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन और भाजपा नेताओं का बयान
प्रदर्शन के दौरान जलाए गए पुतले पर एक तरफ अखिलेश यादव और दूसरी तरफ औरंगजेब की तस्वीर लगी हुई थी। इस मौके पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा संतुलन और समानता की राजनीति करती है, जबकि सपा तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है। उन्होंने कहा, “सपा नेता बार-बार हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले बयान देते हैं। अखिलेश यादव जानबूझकर भारतीय संस्कृति, सभ्यता और इतिहास पर प्रहार करते हैं ताकि मुसलमानों को खुश कर सकें और उन्हें अपने वोट बैंक में बदल सकें। लेकिन इस प्रक्रिया में वे हिंदू विरोधी और देश विरोधी बयान भी दे जाते हैं।”

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयानों का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि “राणा सांगा जैसे वीर नायकों का अपमान देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें अशोक पटेल, अशोक जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, अमित राय, डॉ. अनुपम गुप्ता, रवि जायसवाल, प्रीति सिंह, अनुराग शर्मा, मुकेश गुप्ता, सोमनाथ यादव, जीतेंद्र पटेल, जगन्नाथ ओझा, कुशाग्र श्रीवास्तव, मदन मोहन तिवारी, अमित सिंह चिंटू, विजय द्विवेदी, लल्लन सोनकर, विवेक कुशवाहा, रविंद्र सिंह, राजीव पटेल, अतुल पांडेय, शिवा वर्मा, विनीत सिंह, पुन्नूलाल बिंद, डॉ. शिवज्योति मुखर्जी, ज्योत्सना बाजपेयी, गौरी देवी, शिवम गुप्ता, सृजन श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा गोपाल, रितेश पाल गौतम, शत्रुघ्न पटेल, हरिशंकर मिश्रा, अरविंद पटेल, मुकुंद जायसवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments 1