Varanasi: नगर निगम ने सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। रामनगर क्षेत्र के सुल्तानपुर में 13 बीघा तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जहां अवैध रूप से मछली पालन किया जा रहा था। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आराजी संख्या-576 पर कब्जा हटाया गया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत 26 करोड़ रुपये बताई गई है।
Varanasi: भूमि की अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये
इसी अभियान के तहत मढ़ौली क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित 2 बीघा तालाब की भूमि को भी कब्जामुक्त किया गया। आराजी संख्या-219, मौजा मढ़ौली की इस भूमि को वर्ष 1995 में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति के नाम दर्ज करा लिया गया था। नगर निगम की प्रभावी पैरवी के बाद न्यायालय (Varanasi) ने इस नामांतरण को रद्द कर दिया और यह भूमि नगर निगम के नाम दर्ज हो गई। इस भूमि की अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नगर निगम आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक लगभग 15 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर लैंड बैंक में जोड़ा गया है। इन सभी ज़मीनों (Varanasi) की कुल अनुमानित बाजार कीमत 66 करोड़ रुपये है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Comments 1