Varanasi: नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई नई सड़क से लेकर गिरजाघर तक की गई, जहां सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाया गया और कब्जा किए गए सामानों को जब्त कर लिया गया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



Varanasi: मौके पर मौजूद रहें अधिकारी
इस अभियान में नगर निगम के कर्नल संदीप शर्मा, नगर निगम के अन्य अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, दशाश्वमेध थाने के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अभियान (Varanasi) के दौरान सख्ती के साथ सड़क किनारे लगाए गए ठेले, दुकानें और अन्य अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए।



नगर निगम का कहना है कि यह अभियान शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और पैदल चलने वालों को सुरक्षित व सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया गया है। अधिकारियों (Varanasi) ने मौके पर ही लोगों को जागरूक भी किया और कहा कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



