Varanasi: यूपी के वाराणसी जिले में शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में निपट गई। हालांकि, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के विरोध में कुछ नमाजियों ने काली पट्टी बांध कर अलविदा की नमाज पढ़ी। यूपी के सभी नमाजियों को इसका आवाहन किया गया था लेकिन उसका असर कुछ ही जगहों पर ही देखने को मिला। इसी बीच वाराणसी में जब नमाजी अलविदा की नमाज अदा करने के पहुंचे तो कुछ नमाजियों ने अपने हाथों में कलि पट्टी बाँध राखी थी।
Varanasi: कुछ नमाजी काली पट्टी बांधकर पहुंचे मस्जिद
ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर कुछ नमाजी काली पट्टी बांधकर पहुंचे, जो संसद में पेश वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध का प्रतीक था। वहीं एक व्यक्ति ने हाथ में काली पट्टी (Varanasi) बांधकर ‘We Reject Waqf Amendment Bill 2024’ लिखा हुआ पोस्टर भी दिखाया। इस दौरान जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उस व्यक्ति ने अपने जेब से काली पत्तियों का ढेर निकाला, तभी पुलिस ने उसे रोक दिया और जब वह अपना पेपर लिए भी खड़ा था उस समय भी पुलिस ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया हालांकि, यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
बताते चलें कि रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई। पुलिस की ओर से पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए खास मानी जाने वाली अलविदा की नमाज शुक्रवार को शहरभर की मस्जिदों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। ज्ञानवापी, लंगड़ा हाफिज मस्जिद, नदेसर मस्जिद समेत कई बड़े और छोटे मस्जिदों (Varanasi) में भारी संख्या में नमाजी पहुंचे और धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया।
Comments 1