Varanasi: वाराणसी के गुरुधाम (दुर्गाकुंड) स्थित रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल, जवाहर नगर एक्सटेंशन में रहकर NEET की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन पिता सुनील कुमार ने इसे हत्या करार देते हुए हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कैसे हुई घटना?
रोहतास (बिहार) के तकिया गोमती निवासी सुनील कुमार की बेटी स्नेहा सिंह वाराणसी में आकाश इंस्टीट्यूट से NEET की तैयारी कर रही थी। रात करीब 10:30 बजे उसने अपने माता-पिता से फोन पर बात की और बताया कि वह पढ़ाई करने जा रही है। सुबह, परिजनों को स्नेहा की आत्महत्या की सूचना मिली। उसने अपने हॉस्टल के कमरे की खिड़की की सरिया से चादर के सहारे फांसी लगा ली।
Varanasi: हॉस्टल संचालक ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल संचालक आशुतोष ने दुर्गाकुंड चौकी पर जाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जांच के दौरान कमरे की कुंडी टूटी मिली, जिस पर हॉस्टल संचालक ने स्वीकार किया कि उन्होंने दरवाजा तोड़ा था।
पिता का दावा – यह आत्महत्या नहीं, हत्या है!
स्नेहा के पिता सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने सवाल उठाए: “जिस अवस्था में शव मिला, वह संदेहास्पद है। अगर बेटी को पेट में दर्द था, तो वह दवा लेती, आत्महत्या क्यों करती? रात जब उससे बात हुई थी, तब वह बिल्कुल ठीक थी, फिर ऐसा क्या हुआ?”
Highlights
पुलिस की जांच और कार्रवाई
फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। स्नेहा का मोबाइल जब्त कर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।