Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो मेट्रोमोनियल साइट के जरिए लड़कियों को फंसाकर उनसे शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाता था। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरफ रिजवी (27), निवासी चीनी ग्राम, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है।
Varanasi News: 12 से 15 युवतियों को फंसा चुका है जाल में
सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ सर्किल विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी खुद को नकली नाम—जैसे सम्राट सिंह—से पेश करता था और शादी डॉट कॉम जैसी साइटों पर लड़कियों से संपर्क बनाता था। अब तक वह 12 से 15 युवतियों को अपने जाल में फंसा चुका है। उनसे शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करता और पैसों की मांग करता था। इसके साथ ही, धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी डालता था।
बुधवार को आरोपी, सारनाथ के आशापुर स्थित एक अपार्टमेंट (Varanasi News) में रहने वाली पीड़िता से मिलने आ रहा था। युवती ने पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी। पुलिस ने स्थानीय चौकी के पीछे से उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से ₹50,570 नकद, तीन iPhone, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और कपड़ों से भरा बैग बरामद किया गया।