Varanasi News: जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से हल्दिया के बीच अब छह कार्गो जहाज चलाए जाएंगे। इस नई पहल से माल ढुलाई न केवल सस्ती और सुरक्षित होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। वाराणसी से बिहार होते हुए 1390 किलोमीटर की दूरी तय कर ये जहाज हल्दिया तक पहुंचेंगे। यह पूरी परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 को आधुनिक जलमार्ग के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
Varanasi News: 150 एकड़ में बनेगा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
जल मार्ग विकास के साथ-साथ जिले में 150 एकड़ में फैला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाया जाएगा। इसे ‘फ्रेट विलेज’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां जलमार्ग, सड़क और रेल मार्ग एकीकृत होंगे। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, यह कदम पूर्वी भारत में व्यापार, उद्योग और परिवहन को नई ऊंचाई देगा। पटना के रास्ते हल्दिया तक जलमार्ग पर यह सेवा शुरू होने से गंगा (Varanasi News) के जरिए माल ढुलाई में क्रांति आने की उम्मीद है।