Varanasi News: गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग रुद्राभिषेक करेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया। उन्होंने दूध, दही, शहद, गंगाजल और शक्कर से भगवान शिव का पूजन किया। इसके बाद संकट मोचन मंदिर जाकर हनुमानजी का आशीर्वाद लिया।

बताते चलें कि अमित शाह की अगुवाई में होटल ताज (Varanasi News) में सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित करीब 120 वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
वाराणसी (Varanasi News) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस अहम बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कई मंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। वाराणसी में पहली बार हो रही इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है।
Varanasi News: बैठक में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में सुरक्षा, सड़क, बिजली, परिवहन, पर्यावरण, जल संसाधन, वन, खनन, कृषि और धार्मिक पर्यटन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यों की सीमा से जुड़े विवाद और वे मसले जिनका हल केंद्र सरकार की भूमिका से ही संभव है, उन पर भी विचार किया जाएगा।

बैठक में बांग्लादेशी घुसपैठ, रोहिंग्या समस्या, भारत-नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ, महिला अपराध, पॉक्सो जैसे मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हिमालयी नदियों को जोड़ने, जल प्रबंधन और पर्यावरण संतुलन जैसे विषय एजेंडे में शामिल हैं।
सोमवार की शाम गृहमंत्री पहुंचे थे काशी
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5:40 बजे वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। वहां से दोनों नेता काल भैरव मंदिर (Varanasi News) पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान पंडित द्वारा दंड से नजर उतारते वक्त सीएम योगी मुस्कुराए और हाथ के इशारे से पंडित को रोक दिया।
इसके बाद शाह होटल ताज पहुंचे। एयरपोर्ट से होटल तक के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। रात में शाह ने यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ डिनर किया। आज की बैठक में चारों राज्यों के साझा हितों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।