Varanasi News: वाराणसी जिले में रविवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पर सड़क हादसे में कपसेठी थाने पर तैनात एक कांस्टेबल की मौत हो गई। वह अपने एक अन्य कांस्टेबल साथी के साथ ड्यूटी के लिए जा रहे था। इसी दौरान बड़ागांव थाना क्षेत्र की कोइरीपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनमें से एक की मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में साथी कांस्टेबल को हल्की चोट आई है।
Varanasi News: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया
स्थानीय लोगों द्वारा घटना [Varanasi News] की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। इसके अलावा घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल देवी लाल यादव (34) पुत्र राजबहादुर मूल रूप से रसरा बड़ौत थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के निवासी थे। वे 2016 बैच के कांस्टेबल थे और 2022 से कपसेठी थाने [Varanasi News] पर तैनात थे।
Comments 1