Varanasi News: ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगों ने एक युवक से 80 लाख रुपये हड़प लिए। जालसाजों ने पीड़ित को नौकरी ज्वाइन करने से पहले 90 प्रतिशत रकम रिफंड करने का भरोसा देकर 20 अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर जांच जारी है।
Varanasi News: 20 अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए गए 80 लाख रुपये
आनंदपुरी कॉलोनी, पहड़िया (Varanasi News) निवासी अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि नोएडा की एक इंडीज एजेंसी के जरिए 24 अक्टूबर 2024 को उनका इंटरव्यू ई-मेल और फोन पर हुआ। इसके बाद इमिग्रेशन फीस, मेडिकल फीस, पीआर वीजा सिक्योरिटी फीस, अपार्टमेंट सिक्योरिटी फीस, कंपनी बॉन्ड सिक्योरिटी फीस, अकाउंट ओपनिंग फीस और 28 प्रतिशत जीएसटी के नाम पर 80 लाख रुपये 20 अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए गए।
ठगों ने अखिलेश को भरोसा दिलाया कि नौकरी ज्वाइन करने से पहले उनका 90 प्रतिशत पैसा वापस कर दिया जाएगा। अखिलेश ने उन बैंक खातों और खाताधारकों (Varanasi News) की जानकारी भी पुलिस को दी है, जिनमें रकम जमा की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।
Comments 1