Varanasi News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी के कोरौता नेवाजबारी गांव के सपूत विंग कमांडर मनीष सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेंशन-इन-डिस्पैचेस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान सेक्टर में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण रडार को ध्वस्त करने जैसी वीरतापूर्ण उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया।
मनीष सिंह भारतीय वायुसेना में पिछले 17 वर्षों से देश की सेवा कर रहे हैं और लड़ाकू विमान पायलट के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। उनके इस सम्मान पर न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव और क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।
Varanasi News: गांव में जश्न का माहौल
इसकी खबर मिलते ही कोरौता नेवाजबारी गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाई बांटकर इस गौरवमयी उपलब्धि का उत्सव मनाया। परिजनों और गांव वालों ने कहा कि यह सम्मान केवल मनीष ही नहीं, बल्कि पूरे गांव और काशी की शान है।
राष्ट्रीय सूचनाधिकार व मानवाधिकार संगठन के महानगर अध्यक्ष धनंजय सिंह, जो मनीष के छोटे भाई हैं, ने कहा – “आज बड़े भाई मनीष की वजह से न केवल हमारा परिवार, बल्कि वाराणसी ही नहीं, पूरा देश और दुनिया हमारे गांव का नाम जान रही है।”