Varanasi News: वाराणसी के बालाजी घाट पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बस्ती जिले से घूमने आए 40 वर्षीय विवेक शर्मा की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। विवेक अपनी बहन और जीजा के साथ काशी दर्शन के लिए आए थे।
Varanasi News: संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में चला गया युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवेक सुबह गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चले गए। उनकी बहन और जीजा (Varanasi News) ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद विवेक का शव नदी से बाहर निकाला गया।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि विवेक के अन्य परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे बस्ती से वाराणसी (Varanasi News) के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Comments 1