Varanasi News: रोहनिया थाना क्षेत्र की महादेव नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की कोशिश की, तो शुरुआत में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बाद में जब तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तो पहचान हो सकी।
Varanasi News: हाई ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में थे भर्ती
मृतक की पहचान गोविंदपुर निवासी बुजुर्ग के रूप में हुई, जिनके बेटे अमित ने थाने पहुंचकर पुष्टि की। अमित ने बताया कि उनके पिता हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें रोहनिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गुरुवार की रात वे बिना किसी को बताए अस्पताल (Varanasi News) से बाहर चले गए। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने रातभर उन्हें ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सुबह शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर एसपी संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अस्पताल से जानकारी जुटाने में लगी हुई है।