Varanasi News: चौबेपुर क्षेत्र के सिंघवार गांव में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर के बाहर चारपाई पर सो रहे अनिल भारती (28 वर्ष), पुत्र छोटे लाल की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। खून से लथपथ शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए और गांव में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद जब घर वाले बाहर निकले तो अनिल खून से सना पड़ा था। उसकी गर्दन पर गहरे घाव थे। परिवारवालों (Varanasi News) ने तुरंत शोर मचाया और फिर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर एसीपी सारनाथ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेज दिया।
Varanasi News: हत्या को लेकर गांव में तनाव
हत्या की वारदात से पूरे गांव में तनाव फैल गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।