Varanasi News: वाराणसी शहर जो कि विकास की धारा में बहता और दिन-प्रतिदिन निखरता नजर आ रहा है, वहीं इस शहर के कुछ ऐसे भी इलाके है जो अभी भी विकास के राह तक रहे हैं। विकास के इन्तजार में मानो इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों की जिदगी ठहर सी गयी हो। अपनी परेशानियों से उभरने की राह में लोगों को दिन-प्रतिदिन दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनकी परेशानियों की सुध लेने वाला शायद कोई नहीं।

हम बात कर रहे हैं वाराणसी के लेढ़ूपुर वार्ड नंबर 32 की….जो इस वक़्त सीवर के समस्या से बुरी तरह से घिरा हुआ है। सीवर के समस्या से बदहाल दिया यह इलाका लोगों के लिए गले का फांस बन बैठा है। इस समस्या से आमजन बुरी तरह से परेशान है।

Varanasi News: शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
लोगों का आरोप है कि पार्षद (Varanasi News) से कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया है। सीवर के पानी बहने और उससे आ रही दुर्गंध से दुश्वारियां बढ़ती जा रही है और ऐसे में हमें इस इलाके में रहने में बहुत दिक्कत हो रही है।

बढ़ रही बीमारियों की संभावना
बताते चलें कि आज कई सालो से सीवर का पानी लबे-लब सड़क पर बह रहा है। बजबजाते सीवर और दुर्गंध के चलते लोगों का उस क्षेत्र में रहना दुबर हो गया है। आप फोटो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से सडकों के किराने से होते हुए बचते-बचाते लोग अपने घरों को जा रहे हैं।

बच्चे हो या फिर बूढ़े सभी को इसी मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य को जाना पड़ रहा है। सड़क पर सीवर का पानी बहने से आने जाने वाले राहगीरों (Varanasi News) को भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कई तरह की बीमारियां फैलने की भी संभावना बढ़ती जा रही है।
Comments 1