Varanasi News: कैंट थाना पुलिस ने लोन दिलाने और कम किस्त की स्कीम का झांसा देकर करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो सगे भाइयों — दीपक गुप्ता और गौरव गुप्ता — को गिरफ्तार किया है। पहड़िया स्थित अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले इन दोनों भाइयों ने चार वर्षों में वाराणसी समेत आसपास के जिलों के 100 से अधिक लोगों को अपनी फर्जी योजनाओं में फंसा लिया।
हैरानी की बात यह है कि ठगी के शिकारों में लगभग 70 प्रतिशत पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें हेड कांस्टेबल, दरोगा, इंस्पेक्टर से लेकर सीओ (डीएसपी) स्तर तक के अधिकारी भी शामिल पाए गए हैं।
Varanasi News: बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने करीब चार साल पहले एक दफ्तर (Varanasi News) खोला था, जहां वे आसान लोन, कम ब्याज, आधी किस्त खुद जमा करने और शुरुआती महीनों में आकर्षक रिटर्न देने जैसी लालचभरी योजनाएं पेश करते थे। पहले 5–6 महीनों तक यह दोनों समय से किस्तें जमा करते रहे और निवेशकों को लाभ भी देते रहे, जिससे लोगों का भरोसा पूरी तरह जीत लिया। इसके बाद उन्होंने बड़े पैमाने पर नए लोगों को जोड़ना शुरू किया, जिनमें छोटे व्यापारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
कई अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों, पत्नी और बच्चों के नाम पर भी लोन दिलवाए, क्योंकि आरोपियों का दावा था कि वे आधी किस्त खुद भरेंगे। लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने भुगतान बंद कर दिया। जैसे ही बैंक और फाइनेंस कंपनियों की ओर से नोटिस आने लगे, पीड़ितों को ठगी (Varanasi News) का पता चला। इस बीच दोनों आरोपी बड़ी रकम लेकर फरार हो गए थे।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि आरोपियों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि कई पुलिसकर्मी (Varanasi News) अब भी शिकायत दर्ज कराने से बच रहे हैं, लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन शामिल था और ठगी की रकम कहां खर्च या निवेश की गई।

