Varanasi News : वाराणसी के सड़कों पर आज सीवर के पानी में बैठकर एक युवक धान की रोपाई करता नजर आया। उनके ऐसा क्योटो नहीं चाहिए के नारे भी लगाए। बात दें कि भगवानपुर छित्तूपुर (Varanasi News) मुख्य मार्ग जो कि ट्रामा सेंटर हाईवे को जोड़ता है जल निकासी की समस्या सालों साल जूझ रहा है।

मुख्यमंत्री हर महीने बनारस (Varanasi News) का दौरा करते हैं उसके बावजूद इन मार्गों का हाल बेहद खराब है नगर निगम के अधिकारी बजट का कमी बताकर हाथ खड़े कर लेते हैं इसके विरोध में आज सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में सीवर के पानी में बैठकर धान रोपा गया।

उन्होंने ऐसा क्योटो नहीं चाहिए के नारे भी लगाए। वहीं उनका कहना रहा कि सीवर नाला हरदम चोक रहता है, नगर निगम के अधिकारिय इन क्षेत्रों को बिल्कुल अनदेखा कर रखा है, इस समय बरसात के मौसम में समस्या और जटिल हो चुका है, पानी जमा होने के कारण रोड का पता ही नहीं चलता है, दिन पर दिन दुर्घटनाए बढ़ती जा रही हैं।

Varanasi News : सरकार पर उठाये गये कई सवाल
अब सवाल सरकार पर उठता है कि स्मार्ट सिटी के आड़ में वाराणसी (Varanasi News) के कई क्षेत्रों में लोग इस प्रकार की समस्या से जूझ रहें और सरकार ने अपने कानों में तेल डाले रखा है या फिर उन तक इसकी खबर देने वाला कोई नहीं। क्या कोई है जो इसकी सूध ले या फिर ये रास्ते यूं ही रह जाएंगे और विकास के नाम पर आए दिन इस प्रकार की बाते सामने आती रहेंगी।