Varanasi: भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। अब मई महीने की शुरुआत से और भी ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी। इस गर्मी के मौसम में लू चलने से लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। धूप और लू से बचने के लिए लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ा है। ऐसे में बढ़ती गर्मी के कारण गंगा घाट पर भी स्नान के लिए लोगों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है।
स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटक भी घाटों [Varanasi] पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ के चलते आए दिन कोई ना कोई घटनाएं घटित होती रहती है। अप्रैल से लेकर जून तक के महीने में गंगा घाट पर स्नान के दौरान लोगों के डूबने की घटनाएं अधिक होती हैं।

varanasi: मोटर बोर्ड द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को किया जा रहा सावधान
ऐसे में स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जल पुलिस और NDRF की टीम [Varanasi] अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के दृष्टिगत जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में गश्त करते हुए नजर आ रही है। वहीं मोटर बोर्ड के द्वारा वह लोगों को सावधान भी कर रहे हैं।

जल पुलिस व एनडीआरएफ की टीम लगातार अनाउंसमेंट कर रही है कि लोग ज्यादा गहरे पानी में ना आए, किनारे ही स्नान करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। राजघाट से लेकर अस्सी घाट [Varanasi] तक गश्त कर रही जल पुलिस व एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को सतर्क कर रही है।
Comments 1