Varanasi: मंडुवाडीह क्षेत्र के पहाड़ी-नकाईन मार्ग पर गुरुवार को कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने राहगीरों को हैरान कर दिया। सड़क पर बने गहरे गड्ढों में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता उतर गए। उनके हाथों में कमल का फूल था, जिसे पानी से भरे गड्ढों में रखकर उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसा। यह प्रदर्शन सड़क की खस्ता हालत और प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ था।
Varanasi: लंबे समय से सड़क का है यही हाल
स्थानीय सपा कार्यकर्ता अरुण यादव ने बताया कि पहाड़ी-नकाईन मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है। यह सड़क मुसरा सहित कई गांवों को शहर से जोड़ती है। रोज़ हजारों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और पानी भराव (Varanasi) के कारण आए दिन हादसे होते हैं।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क के गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं। पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। खराब सड़क के कारण कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहक यहां तक आने से कतराने लगे हैं। हम रोज़ प्रशासन से गुहार लगाते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती।”
इसी को लेकर जब गुरूवार को सपा कार्यकर्ता (Varanasi) गड्ढे में उतरे तो आस-पास के लोग भी रुककर देखने लगे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा—“जब सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करती है तो जनता को यही नज़ारा दिखाई देता है। अगर यही विकास है तो फिर जनता को विरोध करने का हक भी है।” प्रदर्शन का नेतृत्व अरुण यादव ने किया और इसमें राजू यादव, अनुपम पांडेय, नितिन पांडेय, वंदना सिंह, अमन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
सपा कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन (Varanasi) न केवल सड़क की दुर्दशा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि विपक्ष अब जन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने को तैयार है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आधारभूत सुविधाओं की कमी आम बात है, वहां ऐसे प्रदर्शन लोगों की आवाज़ को और बुलंद कर सकते हैं।