Varanasi: कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को गोली मारने वाले हमलावर को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान कछवां निवासी विनीत तिवारी (25) के रूप में हुई है।
घटना मंगलवार रात की है। विकास तिवारी, जो कि बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं, चितईपुर स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी (Varanasi) में एक नामी कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने गोदाम में डिलीवरी संबंधी सूची तैयार कर रहे थे, तभी आरोपी विनीत तिवारी वहां पहुंचा और नौकरी की मांग करने लगा।
मैनेजर ने वैकेंसी नहीं होने की जानकारी दी और अगले दिन ऑनलाइन आवेदन करने को कहा। युवक मौके से चला गया, लेकिन दो घंटे बाद दोबारा लौटा। विकास के नाराजगी जताने पर आरोपी ने गुस्से में आकर तमंचा निकाला और विकास के चेहरे पर गोली चला दी। गोली उनकी नाक और चेहरे पर लगी।
Varanasi: मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। शोर सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और घायल विकास को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर की पहचान की और बुधवार को उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। एसीपी भेलूपुर (Varanasi) को सूचना मिलते ही SOG और चितईपुर थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और एसीपी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर (Varanasi) में भर्ती कराया गया है। पुलिस विनीत तिवारी की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से रोजगार की तलाश में था और मानसिक रूप से तनाव में भी हो सकता है।