Varanasi: त्योहारों के सीजन में लाखों की भीड़ को देखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वयं मैदान में उतरकर मैदागिन चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटवाया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर कब्ज़ा किया गया तो मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई की जाएगी।


Varanasi: पुलिस की पहली प्राथमिकता लोगों की सुविधा
पुलिस कमिश्नर (Varanasi) ने कहा कि दशाश्वमेध और आसपास के इलाकों में प्रतिदिन लाखों की भीड़ दर्शन और खरीदारी के लिए आती है। ऐसे में किसी भी आमजन को चलने में असुविधा न हो, यह पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से गश्त करें और त्योहारों के दौरान अतिक्रमण पर “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाएं।

also read: वाराणसी में विकास की रफ्तार को मिलेगा नया जोश: दालमंडी में अतिक्रमण पर योगी सरकार की सख्ती

इस मौके पर काशी जोन (Varanasi) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह, थाना प्रभारी दशाश्वमेध उपेंद्र कुमार सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद रहे।
