Varanasi Police:कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में सोमवार को नए कानून के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। पुलिस की ओर से शिविर लगाकर प्रत्येक थानों में लोगों को नए कानून के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इस कानून के फायदे भी बताए गये।

पुलिस द्वारा आयोजित बैठकों में समाज के प्रबुद्ध जनों व पुलिसकर्मियों को नए कानून के बारे में जानकारियां दी गईं। उन्हें इस कानून से अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना प्रभारी तक इस बैठक को आयोजित करने में जुटे रहे।

Varanasi Police: सीपी ने दिलाई शपथ
वाराणसी कमिश्नरेट के आदमपुर, कोतवाली, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, कैंट, बड़ागांव, मिर्जामुराद, फूलपुर आदि में बैठक कर लोगों को नए कानून के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कोतवाली थाने में लोगों को नए कानून का पालन करने की शपथ दिलाई।
