Varanasi: फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा-कठिराव मार्ग पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक सिपाही और चालक की मौत हो गई। घटना रात्रि लगभग डेढ़ बजे की है, जब स्कॉर्पियो सवार सिपाही विक्रांत सिंह और चालक सुशांत सिंह कठिरांव से मीराशाह की तरफ जा रहे थे। वाहन थाना गांव के एक दुकान के दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Varanasi: परिजनों में मचा कोहराम
सिपाही विक्रांत सिंह आजमगढ़ के रहने वाले थे और 2016 बैच के सिपाही थे। उनके परिवार में माता, पत्नी, पांच बहनें और दो भाई हैं। वे अपने परिवार का पूरा खर्च देखते थे और उनकी मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। विक्रांत सिंह को दो साल की एक बच्ची भी है।