Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। रविवार को कार्यकर्ताओं ने बीएचयू सिंहद्वार के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।
Varanasi: उनके संस्कारों को दर्शाती है ऐसी टिपण्णी
भाजयुमो (Varanasi) के महानगर मंत्री विवेक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के संबंध में सार्वजनिक मंच से अपमानजनक शब्द बोले गए, जो असहनीय हैं। उन्होंने कहा, “एक मां का अपमान पूरे समाज का अपमान है। विपक्ष के नेताओं द्वारा ऐसी टिप्पणी उनके संस्कारों को दर्शाती है। यही कारण है कि युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया।”
पुतला दहन कार्यक्रम में मोहित गुप्ता, पवन सिंह, शिवम दुबे, मुकेश पटेल, अरविंद सुमन, अमन सिंह, विकास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कांग्रेस और राजद पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।