Varanasi: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का है, जहां अचार के डिब्बों में छिपाई गई महंगी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पुलिस और रेलवे की टीम ने पकड़ ली।

Varanasi: 16 नग के 32 टीन बरामद
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने जानकारी दी कि पार्सल कार्यालय में जांच के दौरान 16 नग के 32 टीन बरामद हुए। ऊपर की सतह पर अचार भरा था, जबकि नीचे की परत में हरियाणा निर्मित शराब की 100 से अधिक बोतलें छुपाई गई थीं। इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक यह माल वाराणसी से पटना भेजा जाना था। इसे अचार के नाम से आधिकारिक रसीद के साथ बुक कराया गया था। त्योहारों से पहले बढ़ाई गई चेकिंग के दौरान यह चालाकी उजागर हो गई। मौके पर ही बुकिंग कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि स्टेशन पर पार्सल स्कैनर लगाए गए हैं और हर पार्सल की गहन जांच की जा रही है। इसी कड़ी निगरानी के कारण अचार की आड़ में भेजी जा रही इसकी खेप पकड़ में आई। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर की गई सतर्कता तस्करों की सभी कोशिशों को नाकाम कर रही है।