Varanasi: महाकुंभ के आयोजन से पहले घाटों पर नाव संचालन के नियमों को सख्त किया जा रहा है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी नावों पर नगर निगम द्वारा जारी किराया सूची (रेट लिस्ट) चस्पा करना अनिवार्य किया गया है। जल पुलिस और नाविकों के बीच हाल ही में हुई बैठक में इस फैसले पर सहमति बनी।
किराया सूची से होगी पारदर्शिता
मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने जानकारी दी कि कुंभ से पहले हर नाव पर यह सूची लगाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं और सैलानियों (Varanasi) को तय किराये की जानकारी मिल सकेगी, और निर्धारित दर से अधिक वसूली की शिकायतें रुकेंगी।
Varanasi: सख्त निर्देश और दंड का प्रावधान
जल पुलिस प्रभारी ने नाविकों को सैलानियों के साथ शिष्टाचार बनाए रखने और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षमता से अधिक सवारियां (Varanasi) बैठाने या सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में नाविक समुदाय, मांझी समाज, और विभागीय अधिकारियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कुंभ के दौरान घाटों पर पर्यटकों को सुरक्षित और सुगम अनुभव प्रदान किया जाए।
Comments 1