वाराणसी (Varanasi) की वरुणा नदी से निकले प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल कर दोबारा उपयोग किया जाएगा, जिससे नगर निगम को आर्थिक लाभ होगा और नदी की सफाई भी सुनिश्चित होगी। इसके लिए वरुणा पार क्षेत्र में एक रिसाइक्लिंग सेंटर की स्थापना की गई है।
Varanasi: 12 से अधिक सफाईकर्मियों की एक टीम तैनात
हर दिन वरुणा नदी (Varanasi) से करीब 250 से 300 किलो प्लास्टिक कचरा निकाला जाता है। इस कचरे को एकत्रित करने के लिए नगर निगम ने 12 से अधिक सफाईकर्मियों की एक टीम तैनात की है। जर्मन कंपनी ‘प्लास्टिक फिशर’ ने अब तक एक साल में लगभग 38 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया है।
इस प्लास्टिक को इकट्ठा कर पहले सूखाया जाता है, फिर मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर में रिसाइक्लेबल प्लास्टिक को अलग किया जाता है। नॉन-रिसाइक्लेबल और सिंगल-यूज प्लास्टिक को सीमेंट प्लांट भेजा जाता है। रिसाइकिल किए गए प्लास्टिक का उपयोग बोर्ड्स, फर्नीचर और टाइल्स बनाने में किया जाता है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वरुणा नदी (Varanasi) से प्लास्टिक कचरा निकालने के लिए एक संस्था के साथ अनुबंध किया गया है। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रिसाइकल प्लास्टिक से आय का भी जरिया बनेगा।
Comments 1