वाराणसी (Varanasi) में डायल-112 पुलिस ने अपने रिस्पांस टाइम में सुधार किया है, जो अब 7 मिनट 30 सेकंड हो गया है। यह जानकारी डायल-112 की रैंकिंग से मिली है, जिसमें बुधवार को रिस्पांस टाइम 7 मिनट 39 सेकंड था। डायल-112 पुलिस लगातार अपने रिस्पांस टाइम में सुधार कर रही है, जो अपराधियों पर पैनी नजर रखने में मदद करेगी।
Varanasi: 112 की गाड़ियां तत्काल पहुंचकर लोगों की करेगी मदद
सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों की समस्या दूर करते हैं। अब इन्हें हाईटेक बनाया जा रहा है। साथ ही संख्या भी बढ़ाई जा रही है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और अपराधियों पर नजर रखी जा सके। डायल-112 के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, हर महीने लगभग 1.50 लाख समस्याएं ऑफिस में आती हैं।
डायल-112 के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, हर महीने लगभग 1.50 लाख समस्याएं ऑफिस में आती हैं। डायल-112 पुलिस की इस पहल से अपराधियों में भय का माहौल बन गया है और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। डायल-112 पुलिस की यह पहल वाराणसी को और भी सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।