Varanasi: बीते दिनों हुई भारी बारिश ने शहर के सड़कों की हालत बद से बदतर कर दी है। एक दिन की बारिश के बाद से ही जगह-जगह पर सडकों के धसने का मानो सिलसिला-सा शुरू हो गया है। इसके चलते लोगों में डर का माहौल भी व्याप्त है। इसी बीच गुरुवार को गिल्ट बाजार चौराहे के पास स्थित एक स्कूल के सामने अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 12 फीट गहरा और खतरनाक गड्ढा बन गया। आप देख सकते है कि यह कितना खतरनाक नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कराया। इस मार्ग के नीचे सीवर लाइन होने के कारण जलकल विभाग और लोक निर्माण विभाग (Varanasi) की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और सीवर लीकेज की जांच शुरू कर दी गई।
पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते वाराणसी की अधिकतर सड़कों पर गड्ढों की भरमार हो गई है। कहीं सड़कें उखड़ गई हैं तो कहीं दो-तीन इंच के पुराने गड्ढे अब 12 इंच गहरे हो चुके हैं। शहर का प्रमुख मार्ग आकाशवाणी से लेकर महमूरगंज तक दोनों ओर से खराब हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
Varanasi: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल
बारिश के बाद सड़कें जिस तरह से धंस रही हैं, उससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गिट्टियां उखड़ने और सड़क धंसने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभागों को पहले ही सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
गिल्ट बाजार की घटना के बाद नगर निगम, जलकल और पीडब्ल्यूडी (Varanasi) की टीमों ने अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की भी निगरानी शुरू कर दी है। सीवर लीकेज, मिट्टी धंसने और पाइपलाइन की स्थिति को लेकर तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।