Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने अपनी जनाधिकार यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सपा की विचारधारा और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “सपा को यह तय करना चाहिए कि वे औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या भगवान श्रीकृष्ण को।”
समाप्तवादी’ पार्टी बन रही सपा- Sanjay Nishad
संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ करार देते हुए आगे कहा कि पार्टी के कुछ नेता ही उसके पतन का कारण बन रहे हैं। उन्होंने (Sanjay Nishad) सपा शासनकाल में बढ़ते अपराधों और सांप्रदायिक तनाव का उल्लेख करते हुए कहा, “सपा सरकार में हर महीने दंगे होते थे, हिंदू-मुस्लिम के बीच टकराव रहता था, बाजार बंद रहते थे, और गरीबों को भूखा मरना पड़ता था।”
डॉ. निषाद (Sanjay Nishad) ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि अब प्रदेश में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। उन्होंने दावा किया कि “सपा शासन में अपराधी या तो मारे गए, जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।” हालांकि, उन्होंने कुछ अधिकारियों पर माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया और कहा कि ऐसे लोग विपक्ष को बेवजह बोलने का मौका दे रहे हैं।
Comments 1