Varanasi: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्टी समर्थकों ने केक काटने के साथ-साथ हवन, पूजन, पौधारोपण और जरूरतमंदों को फल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए।
Varanasi: कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
अर्दली बाजार स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुख्य आयोजन हुआ, जहां सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव ‘लक्खड़’ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर (Varanasi) में पौधे भी लगाए।

सुजित यादव ‘लक्खड़’ ने अखिलेश यादव को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि वे ही उत्तर प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान शासन में पीडीए वर्ग का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’ ने कहा कि पीडीए की एकजुटता से भाजपा में घबराहट साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने दावा किया कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Varanasi) पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड”, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”,पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, शशि प्रताप सिंह, प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू”, रामबालक पटेल,१भीष्म नारायण यादव,उमाशंकर यादव,केशर यादव,धर्मेंद्र यादव, लवकुश यादव,सुशील शर्मा,अखिलेश यादव, उमा यादव,पुत्तुल यादव,शशिकला यादव,गोपाल यादव,दिलशाद अहमद,अजय यादव,संदीप शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे ।