Varanasi जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आज़ाद नगर पास कॉलोनी में चल रहे अवैध सेक्स रैकेट पर पुलिस ने छापेमारी की। जिस दौरान पुलिस ने मौके से महिला संचालिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस रैकेट का मुख्य आरोपी जो महिला का पति है, वो फरार बताया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी (Varanasi) के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के आदेश पर एसीपी कैंट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की।
Varanasi:तीन आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। साथ ही फील्ड यूनिट की सहायता से घटनास्थल से आवश्यक वैज्ञानिक साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस (Varanasi) जांच में सामने आया कि फरार आरोपी सैयद समीर इस पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था। जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ थाना कैंट, थाना सिगरा और थाना भेलूपुर में लूट और मारपीट से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस (Varanasi) की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

