Varanasi: इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आई.ए.जे.) एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पाणिनि सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रसंघ महामंत्री सत्र 2016-17 शुभम कुमार सेठ को काशी रत्न अलंकरण 2024 से नवाजा गया। यह सम्मान गोपाल जी राय (माध्यम अधिकारी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, नईदिल्ली) व सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० बिहारी लाल शर्मा द्वारा दिया गया।

Varanasi: इससे पूर्व भी किए जा चुके हैं सम्मानित
ये सम्मान शिक्षा और समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने को लेकर शुभम कुमार सेठ को दिया गया है। इससे पहले भी कोविड काल में किये गये सेवा कार्यों के लिये राज्य सरकार व जिलाधिकारी, वाराणसी (Varanasi) द्वारा शुभम कुमार सेठ को सम्मानित किया जा चुका है।
बताते चलें कि शुभम ताइक्वांडो में नेशनल, राज्य व जिला स्तर पर भी दर्जनों सिल्वर व गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। छात्रसंघ महामंत्री पद पर निर्वाचित होने के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में भी सम्मानित हो चुके हैं। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भी निरन्तर 10 सालों तक इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों व प्रशिक्षण (Varanasi) प्रदान करने के लिये भी सम्मानित किये गये हैं।
Comments 1