वाराणसी में रविवार को एक पिता और बेटे में कुछ कहासुनी हो जाती है इतने में बेटे के क्रोध ने अपने की पिता को मौत के घाट उतार (Son Killed His Father) दिया। पिता और पुत्र का रिश्ता जो कि एक मिशाल की तरह दुनिया में जाना जाता है। जब पिता कभी रूठ जाए तो बेटे को उसके मनाने के लाखों तरीके पता होते हैं वहीं अगर बेटा अपने पिता से रूठ से जाए तो वह एक पिता के लिए बेहद दर्द भरा पल होता है क्योंकि वह अपने बेटे से एक पल के लिए जुदाई बर्दाशत नहीं कर सकता है। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक ऐसी शर्मसार घटना घटी है जो आपको हैरान कर देगी।
इस घटना ने पिता-पुत्र का रिश्ते पर प्रश्न उठाते हुए उसे शर्मशार कर दिया है। बता दें कि बेटे ने पिता को पहले फावड़े से मारकर मौत (Son Killed His Father) की नींद सुला दिया फिर खेत में बने कमरे में गोहरी पर पिता की चिता सजाकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पर तब तक शरीर का आधे से ज़्यादा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। फिलहाल पुलिस कलयुगी बेटे की तलाश में लग गयी है। थानाध्यक्ष बड़ागांव राजकुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Son Killed His Father : देर रात दिया घटना को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव थानाक्षेत्र के गोपालपुर टिकरी गांव में रहने वाले रामजी सरोज (50) के दो लड़के हैं। राजकुमार सरोज (30) और आशीष सरोज। इसमें आशीष बाहर रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार के आए दिन के विवाद से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़ दी है। शनिवार रात उसने अपने पिता से भी अकारण ही कहासुनी शुरू कर दी। देर रात करीब दो बजे राजकुमार ने गहरी नींद में सो रहे अपने पिता पर फावड़े से हमला कर उनकी हत्या (Son Killed His Father) कर दी।
ये भी पढ़ें : तीनों गुम्बदों का किया जा रहा है साइंटफिक स्टडी, क्या कहा अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने…
इसके बाद शव को समीप ही स्थित खेत में बने कमरे में ले गया। जहां भूसा रखा जाता है। वहां लकड़ी और गोहरी पर शव रख कर उसने आग लगा दी। रविवार की सुबह ग्रामीण रामजी के खेत में बने कमरे से धुआं उठते हुए देख कर उसके करीब पहुंचे तो नजारा देख कर वह सन्न रह गए। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भूसे का कमरा खुलवाकर आग बुझाई पर तब तक रामजी सरोज के शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा जलकर (Son Killed His Father) रख हो चुका था। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गयी जिसने आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया है। फिलहाल पुलिस ने अधजले शव को मोर्चरी भेजवाया है।