Varanasi: समाजवादी छात्रसभा ने शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल में एक सदस्यता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व समाजवादी छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने किया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्र नेता अमर नाथ यादव, प्रदेश सचिव छात्रसभा आशुतोष तिवारी आशु, महानगर यूथ ब्रिगेड के सदस्य अब्दुल कुरेशी, इकाई अध्यक्ष अभिषेक यादव, शिवम भक्ति, दिव्य प्रकाश, और राष्ट्रीय सचिव राज सिंह सहित कई अन्य नेता और युवा शामिल हुए। इन नेताओं ने अपने बयानों में कहा कि बड़ी संख्या में छात्र, युवा और किसान समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं।

समाजवादी छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर छात्रों, युवाओं, और किसानों के शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्कूल और कॉलेज की फीस बढ़ाकर छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है और पेपर लीक की घटनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार से दूर रख रही है। साथ ही, किसानों को उनकी फसल का उचित समर्थन मूल्य (एमएसपी) न देकर और मंडियों का ठेका बड़े उद्योगपतियों को देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
Varanasi: पेपर लीक, छात्र संघ बहाली को लेकर छात्र मुखर
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार छात्र संघ की बहाली, पेपर लीक, बेरोजगारी, और किसानों को एमएसपी दिलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पिछड़े और दलित वर्गों के आरक्षण को खत्म करना चाहती है और छात्रों, युवाओं, और किसानों के अधिकारों को छीन रही है।

समाजवादी छात्रसभा का मानना है कि 2027 में समाजवादी पार्टी युवाओं और किसानों के समर्थन से सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं और अब छात्र, युवा, और किसान भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर 2027 में सत्ता परिवर्तन करेंगे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य जारी रखेंगे।