इन दिनों वाराणसी (Varanasi) शिक्षा और संस्कृति के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। 6 से 10 सितंबर तक यहां आयोजित होने जा रही 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2025-26, जो खिलाड़ियों के हुनर और जोश का भव्य मंच साबित होगी। उक्त बातें वाराणसी मंडल के संयुक शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने प्रतियोगिता के बारें में जानकारी देते हुए कही।
उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। सबसे पहले प्रतियोगिताएं जिला स्तर (Varanasi) पर आयोजित होती हैं, फिर मंडल स्तर और अंत में राज्य स्तर तक पहुँचती हैं। हर मंडल से केवल एक-एक टीम को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलता है।

Varanasi: तीन आयु वर्ग, बालक और बालिका दोनों
संयुक शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों—अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19—में आयोजित होगी। बालक और बालिका वर्ग को शामिल करने से एक मंडल से कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार प्रतियोगिता में लगभग 1620 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अपनी प्रतिभा और उत्साह से जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।

खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था
दिनेश सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के आवास और भोजन की सुविधाओं के साथ-साथ सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं। उनका कहना है कि प्रयास यही है कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
हीं प्रतियोगिता (Varanasi) से संबंधित अन्य जानकारी बताते हुए इसके आयोजक और कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार ने बताया कि काशी में 6 तारीख से लेकर 10 तारीख तक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से काशी के खिलाड़ियों को एक यह दो स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहला बड़ा लालपुर स्टेडियम जहां बालिकाएं प्रतिभग करेंगे और दूसरा सनबीम वरुणा, जहाँ बालक प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इसमें जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग के लोग प्रतिभागी कर सकेंगे। यह आयोजन प्रतिवर्ष जिला और मंडल स्तर पर किया जाता है और इनमें चयनित खिलाड़ी स्टेट लेवल पर जाएंगे। इस प्रकार का आयोजन करने का हमारा उद्देश्य है कि वाराणसी का नाम और भी ज्यादा रोशन हो और यहां से खिलाड़ी एक उच्च स्तर पर पहुंच सके।