Varanasi: चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहांव चौराहे पर गुरुवार को उस समय स्थिति तनाव पूर्ण हो गई जब वहां से गुजर रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह की कार को पुलिस ने रोक दिया और कार पर लगे सपा के झंडे को हटाने के लिए कहने लगे। इस दौरान सुरेंद्र पटेल ने बताया कि उनके वाहन पर पास भी चस्पा है। इस पर पुलिस वालों ने नहीं माना और झंडा हटाने की जिद करने लगे। इससे वहां कुछ देर के लिए हंगामा खड़ा हो गया।

दरअसल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। बताया जा रहा है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहांव चौराहे पर सपा नेता सुरेन्द्र पटेल अपनी कार से जा रहे थे। उनके कार पर झंडा लगा हुआ था। इसी झंडे को उतरवाने को लेकर पुलिस से तीखी बहस हुई। इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से इस घटना को रिकार्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Varanasi: अजय राय ने किया ट्वीट
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह की कार रोके जाने के मामले में अजय राय ने ट्वीट कर भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने लिखा कि सपा नेता सुरेंद्र पटेल को प्रशासन की ओर से चोलापुर के मोहांव चौराहे पर रोककर परेशान किया जा रहा है। यह बिल्कुल उचित नहीं। अपनी हार से बौखलाए नरेंद्र मोदी जी अपनी सारी ताकत झोंक दिए हैं। इस बार काशीवासी उन्हें सबक अवश्य सिखाएंगे।
Comments 1