Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी एक टेलर का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह नेम प्लेट लगे पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश भी दे रही है। युवक का नाम आफताब बताया जा रहा है और वह साधौगंज चौकी प्रभारी का नेम प्लेट लगी वर्दी पहनकर रील बना रहा है।
इस मामले में साधौगंज (Varanasi) चौकी इंचार्ज देवेंद्र दुबे का कहना है कि कुछ दिन पहले चौकी क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक मामले में जांच करने गए थे। इस दौरान उनकी शर्ट का एक बटन टूट गया। जिसपर गांव के ही एक परिवार को शर्ट का बटन सही करने के लिए दिया था। वर्दी का जितनी देर बटन ठीक हुआ, सब इन्स्पेक्टर वहीं खड़े रहे और वर्दी सही होने पर उसे पहनकर चौकी चले आये।
Varanasi: ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को दी जानकारी
चौकी प्रभारी ने बताया कि थाने पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आफताब नामक युवक ने उनकी नेम प्लेट लगी वर्दी में रील बना ली है। उसके बाद उसे वायरल भी कर दिया है। इसपर चौकी प्रभारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।